Back To Profile
13 Jun 2019
पिछली सरकार ने #उर्दू_विषय के शिक्षक एवं विद्यार्थियों के साथ #सौतेला_व्यवहार करते हुए कई स्कूलों में उर्दू विषय के बच्चे होने के बावजूद व्याख्याता नहीं लगा रखे थे और जिन सुदूर जिलों के स्कूलों में उर्दू विषय स्वीकृत तो है पर वहां नामांकन शून्य है, शिक्षकों का प्रताड़ित करने के उद्देश्य से पदस्थापन कर रखा था। आज विभाग ने मानवीय संसाधनों के अधिकतम उपयोग को दृष्टिगत रखते हुए,उन सभी 24 स्कूलों के व्याख्याताओं को अन्यत्र पदस्थापन किये जाने के आदेश जारी किए हैं,जहां उर्दू विषय के छात्रों का नामांकन शून्य होने के बावजूद इस विषय के व्याख्याताओं को लगा रखा था।