11 Sep 2019
गुरुवार की प्रातः मैंने बिजौलिया तपोदय तीर्थ पहुँचकर चातुर्मास प्रसंगवश विराजित परम पूज्य मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज सा. के ससंघ दर्शन किये और श्रीफल अर्पित कर नमोस्तु निवेदित किया। परम पूज्य मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज सा. श्रावक संस्कार शिविर में उपस्थित श्रावक शिविरार्थियों को धर्मोपदेश दे रहे थे, लेकिन अहोभाव है, कि परम पूज्य मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज सा. ने शिविरार्थियों के बीच मेरी जीवन साथी आदरणीया श्रीमती उर्मिला जी की अगुवाई में संचालित श्री पार्श्वनाथ मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट तथा महावीर गौशाला कल्याण संस्थान द्वारा चलाए जा रहे जीवदया, गौसेवा एवं पीड़ित मानव सेवा कार्यों की सराहना की। साथ ही यह सब सेवा प्रकल्प निर्बाध जारी रखने का आशीर्वाद प्रदान किया। क्षेत्रीय प्रबंधन कमेटी द्वारा मेरा बहुमान किया गया। मैंने भी वहां उपस्थित करीब 3000 शिविरार्थियों से संवाद किया और उनसे कहा कि आप पुण्यशाली हैं, जो इस भौतिक युग में पर्वाधिराज पयूर्षण पर्व के दौरान अमूल्य समय निकालकर शिविर में परम पूज्य मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज सा. की पावन निश्रा में संस्कार शिक्षा ग्रहण करते हुए तप - साधना में लीन है। मैंने ह्र्दय उद्गार व्यक्त करते हुए यह भी बताया कि प्रभुवर अरिहंत कृपानिधान, आचार्य भगवन्तों, गुरुजनों सहित परिवार में माता - पिता, विधानसभा क्षेत्र अंता एवं बारां जिले के बुजुर्गों से प्राप्त जीवदया संस्कार की बदौलत ही बारां क्षेत्र अंतर्गत गौशालाएं एवं पीड़ित मानव सेवा प्रकल्प को निज जीवन का एकसूत्री लक्ष्य बना लिया और तदनुसार मैंने अरिहंत प्रभु की आदेशना, पौराणिक मान्यताओं और शास्त्रानुसार बारां जिला अंतर्गत गौशालाओं का निर्माण कराकर लावारिस, लाचार,बीमार गौवंश को आश्रय देने का कार्य मूर्तरूप में किया।इसी प्रकार पीड़ित मानव सेवा को निज जीवन का लक्ष्य बनाया, जिसके फलितार्थ ईश्वर ने निरन्तर मेरी झोली में सफलता प्रदान की। मेरी भावना को मद्देनजर रखकर ही कॉंग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मुझे राज्य गोपालन विभाग का दायित्व प्रदान किया, जिस पर निरंतर और बेहतर कार्य करने के लिए मैं प्रयासरत हूँ। गुरुजी के आशीर्वाद से मेरा सपना है, कि राजस्थान हमारे देश का एकमात्र ऐसा प्रदेश बने, जहाँ सड़कों पर गौवंश आवारा स्थिति में न घूमे एवं उपलब्ध गौवंश को बेहतर संरक्षण प्राप्त हो। यह भी बताया कि निकट भविष्य में बाराँ जिला मुख्यालय से श्री महावीर गौशाला कल्याण संस्थान द्वारा गौवंश एवं पक्षियों की सेवार्थ मोबाइल हेल्पलाईन सेवा की स्थापना कर दुर्घटना में घायल लावारिस गौवंशों एवं पक्षियों को उपचार दिया जायेगा। परम पूज्य मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज सा. से मैंने विंनंति करते हुए कहा कि आप ऐसा आशीर्वाद दो, कि मैं जीवन के अंतिम समय तक पीड़ित व्यक्तियों, गौवंश सेवा और जीवदया के कार्य करता रहूँ। यहां प्राचीन मंदिर में विराजित भगवान श्री पार्श्वनाथ के दर्शनकर विधानसभा क्षेत्र अंता एवं बारां जिला सहित प्रदेशवासियों के लिए सुख, शांति, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना भी की। Indian National Congress - Rajasthan Indian National Congress