07 Oct 2019
कल दिनांक 8/10/2019 से 10/10/2019 तक तीन दिवसीय कोटा, बारां,झालावाड़ दौरे पर रहुंगा। #यात्रा_कार्यक्रम 8/10/2019 को दोपहर 12:00 बजे जयपुर से रवाना होकर टोंक बूंदी होते हुए शाम 8:00 बजे कोटा पहुँचूँगा रात्रि विश्राम कोटा में ही रहेगा। 9/10/2019 को सुबह 8:30 बजे कोटा से रवाना होकर 9:30 बजे अंता बारां पहुँचुंगा जहाँ 10:00 से 1:00 बजे तक पंचायत समिति सभागार अंता (बारां) सर्किट हाउस में जनसुनवाई करुंगा।इसके बाद 1:00 बजे अंता बारां से रवाना होकर 2 बजे किशनगंज पहुँचूँगा जहाँ दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक पंचायत समिति सभागार किशनगंज (बारां) में जनसुनवाई करुंगा। इसके बाद शाम 5:00 बजे किशनगंज बारां से रवाना होकर खानपुर होते हुए शाम 7:00 बजे झालावाड़ पहुँचूँगा रात्रि विश्राम झालावाड़ सर्किट हाउस में रहेगा। 10/10/2019 को सुबह 9:00 बजे झालावाड़ से रवाना होकर 10:00 बजे खानपुर पहुँचुंगा जहाँ 10:00 बजे से 1:00 बजे तक पंचायत समिति सभागार खानपुर में जनसुनवाई करुगा। इसके बाद खानपुर से रवाना होकर दोपहर 2:00 बजे अकलेरा पहुँचूँगा जहाँ कृषि उपज मंडी प्रांगण अकलेरा में जनसुनवाई करुंगा इसके बाद शाम 5:00 बजे अकलेरा से रवाना होकर कोटा टोंक होते हुए वापस रात्रि 11:00 बजे जयपुर पहुँचूँगा