29 Jan 2019
आज यहां जोधपुर में जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के केन्द्रीय छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में छात्र-छात्राओं को संबोधित किया एवम छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन के बाद संघ के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। अपने संबोधन में युवाओं का आह्वान किया कि वे जीवन में रचनात्मकता के साथ अपने व्यक्तित्व का विकास करें। प्रत्येक छात्र को प्रदेश, देश एवं समाज की स्थितियों पर चिंतन करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। आज युवाओं की तरक्की और उनके लिए रोजगार की चुनौती हमारे सामने है। उसे सब के सहयोग से ही हल किया जा सकता है। नौजवानों की तरक्की और उनके बीच जाने में मुझे खुशी होती है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार देने और आई.टी. सेक्टर को बढ़ावा देने का काम किया। इसी के चलते आज दुनियाभर में हमारे युवा आईटी के क्षेत्र में छाए हुए हैं। देश की तरक्की के अनेक उदाहरण दुनिया के सामने हैं। आज भारत में लोकतंत्र कायम है और हमारा मुल्क अखंडता एवं एकता की मिसाल है। इस अवसर पर मुझे जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्र जीवन से लेकर तीन बार मुख्यमंत्री बनने तक के सफर भी याद आता है। राज्य सरकार प्रदेश की भलाई के लिए अपने हर वादे पर खरा उतरने के मार्ग पर चल रही है। किसानों की कर्ज माफी का फैसला लागू कर दिया गया है। राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों की वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे।