Back To Profile
26 Aug 2019
आज News18 द्वारा आयोजित कार्यक्रम शहादत को सलाम में शिरकत कर सैनिक परिवारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि, "हमारी सेना पिछले 70 सालों से देश की सेवा कर हमको सुरक्षित रख रही है। सेना ने बलिदान दिया, कुर्बानियां दी लेकिन सच्चाई और हिम्मत का रास्ता नहीं छोड़ा। सेना के जवानों और उनके परिवार को जितना हम लोग सम्मान दें सकें उतना ही कम है। नई पीढ़ी को सेना के इन जवानों से देशप्रेम और सेवा की सीख लेनी चाहिए।"