Back To Profile
05 Dec 2017 Rajasthan
राज्य में इस वर्ष कई जिले अतिवृष्टि की चपेट में आये और इन क्षेत्रों के किसान आज भी सरकारी मदद की राह देख रहे है। सरकार ने जो उस वक्त सुस्त रफ़्तार अपनाई थी उससे आम आदमी को कोई लाभ नहीं मिला। क्या यह भेदभाव नहीं है कि हाल ही में राज्य सरकार ने उपचुनावों वाले क्षेत्रों में किसानो के लिये घोषणाएँ करी परंतु अन्य जिलो के किसानो की समस्या से कोई सरोकार नहीं है।