NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    31 Jan 2019

    आज मुझे बहुत खुशी है कि #Ramgarh की जनता ने सही फैसला किया है, सोच-समझके किया है। मैं रामगढ़ के मतदाताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ, आभार प्रकट करता हूँ। मुझे बेहद प्रसन्नता है कि उन्होंने कांग्रेस को आशीर्वाद दिया है। यह फैसला ऐसे वक़्त किया है जब एक मैसेज देने की आवश्यकता थी। सरकार बनने के बाद में जब चुनाव होता है तो #ByElection एक मैसेज देता है। यह परिणाम लोकसभा चुनाव की हमारी तैयारियों को और बल देगा, पूरे प्रदेश के अंदर हमारे कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन होगा और हम #Mission25 की तरफ आगे बढ़ेंगे। साफिया खान जी को बहुत-बहुत बधाई। तमाम कार्यकर्ताओं को भी बहुत-बहुत धन्यवाद उन्होंने बेहद मेहनत की है। कांग्रेस अध्यक्ष श्री #RahulGandhi जी ने जो सन्देश दिए थे और देश के अंदर जो एजेंडा सेट कर रखा है, किसानों का, नौजवानों के रोजगार का, महंगाई का और तीन दिन पहले ही उन्होंने कहा मिनिमम आय सबकी होनी चाहिए वो उनका बहुत क्रांतिकारी विचार है उस पर इस चुनाव में जनता की मुहर लगी है।