03 Feb 2019
आज केकड़ी विधानसभा में ग्राम कालेड़ा स्थित कृष्ण गोपाल आयुर्वेद भवन में बाॅयलर तथा आॅटोमैटिक प्लांट का शुभारम्भ किया। इस स्वचालित प्लांट से औषधियों का निर्माण परिशुद्धता के साथ कम लागत से हो पाएगा। राजस्थान में आयुर्वेद के विकास की अपार संभावनाएं है । देश में पांच आयुर्वेद विश्वविद्यालयों में से एक जोधपुर में स्थापित है। यहां पंचकर्म, रसायन शाला, औषधालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध है। कालेड़ा धर्मार्थ ट्रस्ट के विकास में संसाधनों की कोई कमी नही रहेगी। यहां पूर्व में पीने के पानी विद्यालय, सड़क, आईटी सेन्टर की सुविधा प्रदान की गई है। इसी प्रकार आगे भी सुविधाएं उपलब्ध करवायी जाएंगी। #kekri #ajmer #rajasthan Rahul Gandhi