17 Oct 2019
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आदेश की अक्षरश: अनुपालना सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखकर आज गुरुवार को महाराष्ट्र राज्य अंतर्गत चुनावी प्रवास विधानसभा क्षेत्र देवली - पुलगांव में किया। इस दौरान पार्टी प्रत्याशी श्री रणजीत दादा काम्बले सहित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से विस्तृत जानकारी ली और पार्टी की जीत को लेकर जमीनी रणनीति पर चर्चा की। यहां भी इन सभी ने एकमत से पार्टी प्रत्याशी को अधिकाधिक मतों से जिताने की संकल्पना व्यक्त की। इसके पश्चात विधानसभा क्षेत्र देवली - पुलगांव के धोत्रा, सालोद, रोटा, झाड़ग्राम, आन्त्री, बारेग्राम एवं पडग्राम आदि क्षेत्रों का दौरा किया और जन - जन से पार्टी प्रत्याशी श्री रणजीत दादा काम्बले के पक्ष में मतदान की अपील की। ।।सादर प्रणाम।। Indian National Congress - Rajasthan Indian National Congress