10 Jan 2020
Nankana Sahib कितना बेकार देश है पकिस्तान, यह वोह आदमी है जिसने लोगो को भड़का कर ननकाना साहिब पर पत्थर फ़िकवाये ओर उन सिक्खों को नुक़सान पोहचने की कोशिश जी जो सिक्खों के धार्मिक स्थल के अंदर थे, उससे सिक्खों के धसर्मिक स्थल को भी नुकसान पोहोच सकती थी, पर कितना पिछडा, बेकार ओर घस्तुय देश है पाकिस्तान , की ऐसे आदमी को अरेस्ट कर लिया, पुलिस ने कूट कूट कब बिल्ली बना दिया, अरे अल्पसंख्यको के धार्मिक स्थल को नुकसान पोहचने वालो के साथ ऐसा कोई करता है भला ? आओ सीखो हमारे मोदी जी और भाजपा से, देखो बाबरी मस्जिद फैसला, ओर उसको टेडने वालो को केसी सज़ा मिली है हमारे देश मे। इसीलिए मुझे पाकिस्तान शुरू से पसंद नही है ।