26 Feb 2020
#Anti_Muslim_Police जब पुलिस में मुस्लिम विरोधी मानसिकता ओर इतनी नफरत पनप चुकी है की जिस वक़्त मरने वाला मुसलमान होता है तो यह अपना फर्ज भी भूल जाते है और दंगाइयों के साथ मिलके भीड़ का नेतृत्व करते है सरकार द्वारा दिये गए हथियारों, आंसू गैस के गोले भीड़ की सहायता के लिए इस्तेमाल करते है और वर्दी को इन दंगाइयो की ढाल बनाते है अब जहां जहां कोंग्रेस सरकार है उन्हें पुलिस में मुसलमानो को भर्ती करने का कोई रास्ता निकालना पड़ेगा, क्योंकि दंगो में वर्दी वाले ही जय श्री राम के नारे के साथ खड़े हो कर मुसलमानो को सबसे ज़्यादा नुक़सान पोहचते हैं, हमे अब हमारे हक़ के लिए आवाज़ उठानी पड़ेगी, डरना छोड़ कर अपना हक लेने के लिए सरकार के गिरेबान तक पर हाथ डालना पड़ेगा । बुज़दिली ओर राजनीतिक तलवे चाटना छोड़िए ओर वो काम कीजिये जिससे आपकी आने वाली पीढी को इज़्ज़त ओर सुरक्षा मिल सके । म्हे थांका थे माका मोहसिन रशीद टोंक 998 22 22 22 5