NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    29 Apr 2020

    मरु भूमि राजस्थान की माटी पर जन्में बेहतरीन ऊर्जावान रंगकर्मी, उम्दा फ़िल्म कलाकार और बेजोड़ शख्सियत पद्मश्री इरफान खान का यूँ अनायास जाना फ़िल्म उधोग सहित प्रदेश की अपूरणीय क्षति है। उनकी यायावरी जैसा व्यक्तित्व एवं कृतित्व सहज रूप में कहीं देखने को नहीं मिलता। राजस्थान उनका सदैव ऋणी रहेगा। सजल श्रद्धांजली अर्पित करते हुए परमात्मा से अभ्यर्थना करता हूॅ, कि दिवंगत आत्मा को सद्गतिपूर्वक जन्नत में विशिष्ठ स्थान प्रदान करे। इसके साथ ही ईश्वर से यह भी प्रार्थना करता हूॅ, कि वियोग की इस घड़ी में शोक संतृप्त परिवारजन, फ़िल्म इंडस्ट्री, सहयोगियों, ईष्टमित्रगण तथा समस्त शुभचिंतकगण को सांत्वना एवं सम्बल दे। ओम शान्ति...शान्ति...शान्ति ।। Indian National Congress Indian National Congress - Rajasthan