23 Aug 2017
प्रदेश में 28 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव हैं । छात्र शक्ति का अधिकार है कि वह अपना नेतृत्व पूरी निर्भीकता व निष्पक्षता के साथ चुन सके । यह राज्य सरकार का कर्तव्य बनता है कि वह छात्रसंघ चुनाव पूर्ण शांति, गरिमा एवं स्वतंत्रता के साथ हो यह सुनिश्चित करे । छात्र समुदाय जितना सशक्त व समर्पित नेतृत्व चुनेगा प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों में उतनी ही शैक्षणिक प्रगति व छात्र कल्याण का माहौल बनेगा। छात्रसंघों का स्वर राष्ट्र निर्माण की आधारशिला भी है तथा आज के छात्र कल के राष्ट्र निर्माता हैं, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ( NSUI ) इसी दृष्टिकोण के साथ छात्र समुदाय में कार्य करता है। मैं स्वयं छात्र जीवन में बीकानेर में एनएसयूआई का सक्रिय कार्यकर्ता रहा हूँ। मेरी छात्र एवं युवा शक्ति से अपील है कि छात्रसंघ चुनाव में पूरे प्रदेश में एनएसयूआई के उम्मीदवारों को विजयी बनाकर छात्रसंघों के गौरव व गरिमा की रक्षा करें ।