Back To Profile
28 Feb 2019
पंचायत समिति सांकड़ा (पोकरण, जैसलमेर) की प्रधान अमतुल्लाह मेहर जी के असामयिक इंतकाल की खबर सुनकर बेहद दुःख हुआ। परवरदिगार से मरहूम को जन्नत-ए-फिरदौस में जगह अता करने एवं गमजदा परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना है।