15 Aug 2017
कोलायत विधानसभा क्षेत्र के माधोगढ गांव की पेयजल समस्या का स्थायी समाधान अब शीघ्र ही होगा | ग्रामीणों को अब पेयजल के लिए नहीं भटकना पड़ेगा | माधोगढ गांव में पेयजल समस्या के स्थायी समाधान को लेकर करीब 87.61 लाख रूपये की नवीन पेयजल स्कीम स्वीकृत की गयी है | पिछले लम्बे समय से ग्रामीणों को पेयजल समस्या से जुझना पड़ रहा था | ग्रामीणों ने मुझे भी समय समय पर इस समस्या से अवगत करवाया | ग्रामीणों की मांग को देखते हुवे मैंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री को बीकानेर दौरे के दोरान लिखित में अवगत कराया था तथा माधोगढ गांव तक नयी अलग से पेयजल लाइन डालने की मांग की थी | जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जयपुर ने गांव में 87.61 लाख रूपये की नयी पेयजल स्कीम मंजूर की है | गांव में अब दियातरा से पाइप लाइन के द्वारा पेयजल मिलेगा | विभाग दियातरा के पास अपना एक नया नलकूप खुदवायेगा | जहाँ से पाइप लाइन द्वारा पेयजल सप्लाई किया जाएगा |