NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    27 Apr 2019

    Ashok Gehlot Sachin Pilot Rahul Gandhi Mohammad Anas राजस्थान विधानसभा में कुल नो 9 मुस्लिम विधायक हैं। मैं नीचे उन सभी का नाम और मोबाइल नंबर शेयर कर रहा हूं। विनम्र तथा संयमित भाषा में इन विधायकों को फोन लगाइए और कहिए कि हम मुसलमानों ने ही आपको जिता कर विधानसभा भेजा था। हमारे लिए आवाज़ उठाने का वक्त है। बारां जेल के कैदी मोहम्मद रमज़ान की धार्मिक आधार पर जेल कर्मियों व पुलिस ने पीट पीट कर हत्या की है, कम से कम हत्यारों के विरूद्ध सख्त कार्यवाई करवाएं। यह कांग्रेस शासित राजस्थान में तीसरी लिंचिंग की घटना है। फिलहाल तमाम दबाव के बाद दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है, हमारी मांग है कि उन्हें बर्खास्त करके 302 के तहत केस दर्ज किया जाए न कि मामूली सी धारा 176 के तहत। परिवार को पचास लाख मुआवज़ा एवं एक बेटे को सरकारी नौकरी दी जाए। कस्टोडियल किलिंग का मामला है। मज़हब को आधार बना कर हत्या की गई है। ओर टोंक के सभी मुस्लिम और जो खुद को सेक्युलर कहते है उन सभी पदाधिकारियों से निवेदन करता और हक़ से कहता हूं सभी अपने अपने लेटर हेड पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपना विरोध दर्ज कराए ।।ओर सख्त से सख्त कार्यवाही करने के लिए कहे ।। 1-Saleh Mohammad - 9636171186 2-Hakam Ali Khan - 7742011786 3-Zahida Khan - 9414600106 4-Ameen Khan - 9413307070 5-Danish Abrar - 09911077666 6-Amin Kagzi- 9772222222 7-Rafik Khan - 9351610110