Back To Profile
22 Feb 2019
#अम्बेडकर_भवन__बीकानेर "ऋण माफी प्रमाण - पत्र वितरण शिविर" अम्बेडकर भवन बीकानेर में भाग लिया ! इस शिविर में अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास निगम योजना के अन्तर्गत सम्बन्धित व्यक्तियों को स्वरोजगार हेतु 1980-81 से दिए जा रहे ऋण के पेटे राशि 2.00 लाख रूपये की सीमा तक के बकाया ऋण मय ब्याज एवं शास्ति के कुल 166 ऋणियों के कुल राशि 66.54 लाख का ऋण माफ किया है !