20 Jul 2019
#United_Against_Hate #1800313360000 भारत मे हो रही मोब लिनचिंग के घटनाओ को देखते हुए , हर ग़रीब हिन्दू मुसलमान को सही और सही वक्त पर उचित क़ानूनी मदद देने के लिए, नफरत के खिलाफ मोब हेल्पलाइन चालू की गई है , हर कमज़ोर हिन्दू मुस्लिम व्यक्ति जो मोब लिनचिंग के मामले में फंसा हो तो वो खुद या अगर जो अपनी जान गवा बैठा हो तो उसके घर वाले इस हेल्प लाइन पर फोन करके, अपनी परेशानी बता कर क़ानूनी मदद हांसिल कर सकते है । अगर राजस्थान में किसी को भी मोब लिचिंग या इस हेल्पलाइन के मुताल्लिक़ कोई शिकायत हो तो मुझसे राब्ता क़ायम कर सकते हैं मैं पूरी कोशिश करूंगा कि राजस्थान सरकार और इस हेल्प लाइन की टीम में जो वकील साहेबान है उन तक आपकी बात पोहचा सकू । #यहां यह बताना बोहोत ज़्यादा ज़रूरी समझता हूँ कि इस हेल्प लाइन के पीछे #सुप्रीम_कोर्ट के बेहद बड़े, कामयाब, नायाब, ओर बेहतरीन वकील हैं, जो बिना मज़लूम का मज़हब देखे वो चाहे हिन्दू हो या मुसलमान, दलित हो या आदिवासी, सिख हो या ईसाई, कोई भी हो , उसकी मदद के लिए हमेशा तैयार है । में बोहोत शुक्रगुज़ार हूँ मुनीब एहमद खान साहब, एहतेशाम हाशमी साहब, दानिश अलीम सह , सैफ अल्वी साहब, अख़लाक़ एहमद साहब अकबर साहब का की आप सबने मुझ नाचीज़ को इतनी मोहोब्बत ओर इज़्ज़त दी ओर इस लायक़ समझा । अल्हम्दुलिल्लाह ,,,तमाम तारीफे उस रब के लिए है जो तमाम मख़लूक़ात का पालने वाला है । म्हे थांका थे माका मोहसिन रशीद टोंक 9982222225