24 Apr 2020
तसल्ली वाली खबर है, कि जिन परिवारों एवं #अभिभावकों के बालक - बालिकाएं कोटा में पढ़ रहे थे, उन्हें स्वास्थ्य #प्रोटोकॉल की पालना करते हुए गुरूवार की रात्रि को बारां #मुख्यालय पर लाया गया। यह सभी #विद्यार्थी स्वास्थ्य व सुरक्षा की दृष्टि से आगामी 14 दिन के लिए #क्वेरेंटाईन में रहेंगे। #जिला_प्रशासन ने आज सुबह यह जानकारी मुझसे साझा की। परिवारजनों एवं #अभिभावकों की बारम्बार भारी इल्तजा के चलते इस कार्य हेतु मैं बीते 2 - 3 दिन से #लगातार कोशिश कर रहा था। इस कार्य योजना पर निर्धारित स्वास्थ्य #प्रोटोकॉल की शर्तों के #अनुरूप अमल किया जा रहा है, जिसके तहत ही बाकी जिलों से भी विद्यार्थियों को बारां लाया जाएगा। जिला कलेक्टर श्री #इंद्रजीत_सिंह जी राव ने अवगत कराया है, कि कोटा से बारां लाए गए #विद्यार्थियों की खातिर क्वेरेंटाईन सेन्टर पर सभी प्राथमिक सुविधाओं सहित न्यूज पेपर, टीवी आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाएंगी। यद्यपि ईश्वरीय कृपा, जन - जन की #जागरूकता एवं अधिकारियों के समन्वित प्रयास से बारां जिला अब तक ''#कोरोना_फ्री'' रहकर अजय सिद्ध रहा, लेकिन हालिया तौर पर #खानपुर में कोरोना की दस्तक से अभी हर एक कदम #सतर्कतापूर्वक ही उठाकर आगे बढ़ेंगे। स्थिति को इसी प्रकार बेहतर बनाए रखने के लिए संस्थागत आईसोलेशन अथवा क्वेरेंटाईन सेन्टर की संख्या बढ़ाना भी आवश्यक है, क्योंकि होम #आईसोलेशन की प्रभावी ट्रेकिंग नहीं हो रही। चूंकि इस जिले में अब प्रवासी श्रमिकों तथा विद्यार्थियों को लाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी। अतएव क्वेरेंटाईन सेन्टर की संख्या बढ़ाना जरूरी है। अभी हमारे जिले के 14 #क्वेरेंटाईन सेन्टर में 889 व्यक्ति रखे हुए हैं। इस बीच जिला पुलिस #अधीक्षक डॉ. #रवि_सबरवाल जी ने जिले के समक्ष चिंताजनक स्थिति से इनकार नहीं किया, जिसके चलते आवश्यक सावधानियां रखकर ही कार्य किया जा रहा है। अतः मेडिकल स्टाफ, नर्सिंगकर्मी, पुलिस जवान, क्वेरेंटाईन सेन्टर पर नियुक्त कार्मिकों के रेण्डम सेम्पल लेकर जांच करवाई जानी चाहिए। हालांकि #ग्रामीण_क्षेत्र, #शहरी_एरिया एवं #कृषि_उपज_मंडी में रेण्डम सेम्पल लेकर उनकी जांच करवाने के निर्देश दिए गए हैं। तद्नुसार पूल सेम्पलिंग एवं क्वेरेंटाईन सेन्टर पर पुनः 8वें दिन सेम्पल लेकर नेगेटिव आने की स्थिति में व्यक्ति को 10वें दिन क्वेरेंटाईन से छोड़ा जाएगा। Indian National Congress Indian National Congress - Rajasthan