Back To Profile
11 Apr 2020
संकट की इस घड़ी में और गर्मी के समय में पक्षियों के लिए चुग्गा और पानी रखने के साथ-साथ परिंडे बनाकर हमें पेड़ों पर भी लटकाने चाहिए.... साथ ही गाय, भेड़, बकरी सहित अन्य मूक पशुओं की जान की भी हमें परवाह करनी है। लॉकडाउन के कारण मूक पशु-पक्षियों को दाना एवं चारा-पानी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में उनके जीवन पर संकट आ गया है। पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था हमारी संस्कृति का अंग है। मेरी अपील है प्रदेशवासी, स्वयंसेवी एवं धार्मिक संस्थाएं तथा उदारमना लोग आगे आकर इन मूक पशु-पक्षियों के दाना-पानी की जिम्मेदारी उठाएं।