05 Sep 2020
उर्दू के संबंध में ! आप सभी को सूचित किया जाता है कि तृतीय भाषा के संदर्भ में जो अखबार की कटिंग के माध्यम से यह चल रहा था कि 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को अब तृतीय भाषा में सिर्फ संस्कृत ही लेनी पड़ेगी इस संदर्भ में आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन जनाब आबिद कागज़ी ने सौरभ स्वामी से सवेरे 11:00 बजे फोन पर बात कर, पूरी जानकारी ली इस पर सौरव स्वामी ने कहा कि जो आदेश निकला है उसको लोगों ने गलत तरीके से पड़ा है अभी मैं दोबारा संशोधित आदेश निकालता हूं जिससे कि सभी लोगों की गलतफहमी दूर हो जाएगी और सौरव स्वामी जी ने आज 5 सितंबर को एक आदेश निकाला जिसमें यह कहा गया कि 6 से 8 तक के बच्चों को एडमिशन लेने से और तृतीय भाषा उर्दू पंजाबी सिंधी लेने से रोका नहीं जा सकता इसके लिए चेयरमेन जनाब आबिद काग़ज़ी साहब निदेशक प्रारंभिक शिक्षा श्री सौरव स्वामी जी और तमाम टीम का बहुत धन्यावाद म्हे थांका, थे माका मोहसिन रशीद टोंक आदेश संलग्न।