Back To Profile
09 Apr 2020
माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के निर्देशानुसार श्रीकोलायत क्षेत्र के BPL, स्टेट BPL, अंत्योदय व पंजीकृत श्रमिक परिवारों के खाते में प्रति परिवार एक हजार की क़िस्त जमा हो चुकी है । इसके तहत कुल एक करोड़ 35 लाख रुपये श्रीकोलायत क्षेत्र के लाभार्थियों के परिवार के खाते में जमा हुए है । अब जल्द ही प्रति परिवार 1500/- रुपये ओर सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा शीघ्र ही इनके खातों में जमा करवा दी जाएगी ।