Back To Profile
06 Nov 2017 Rajasthan
गंगा मैया की बातें तो बहुत हुई हैं भाजपा सरकार में पर यह भी बड़ा सच है कि स्व.प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी ने जिस विजन से 1986 में काम शुरू किया और अनेक शहरों में सीवरेज परियोजनाओं को गति दी उसकी तुलना में भाजपा सरकार के परिणाम बौने हैं। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफ़नामा देकर 2018 तक गंगा सफाई का भरोसा दिया पर केवल 25 प्रतिशत काम पूरा होना और 18 प्रतिशत खर्च होना चिंताजनक है, अभी तक तो यूपीए द्वारा मंजूर परियोजनाएं गई पूरी नहीं कर पाई है सरकार। विपक्ष पर आरोप लगाने की बजाय अपना मूल्यांकन करे भाजपा सरकार।