05 Jun 2020
चिरंजीवी श्री पानाचंद जी मेघवाल ( बारां - अटरू विधायक व जिला कांग्रेस अध्यक्ष ) आज आपका जन्म दिन है, जो किसी भी मनुष्य के जीवन में खुशी का छोटा अवसर नहीं होता। इस खुशुशी दिन की शुरुआत में मेरी ओर से भी ढेर सारी बधाई व शुभकामना स्वीकार करें। साथ में शुभाशीर्वाद। सदैव चाहता हूं, कि आप खुश रहते हुए भावानुकूल उन्नति करते रहो। जन्म दिन के मांगलिक प्रसंग पर कहना चाहूंगा, कि आपके भीतर असीम ऊर्जा, लक्ष्य पूर्ति के लिए समर्पण भाव, उद्यमिता, सांगठनीक क्षमता, उदार व्यवहार, शीलता, शीतलता, प्रबंधकीय सामर्थ्य, नवाचार चेतना, सामंजस्य कौशल तथा तदर्थ संसर्ग दृष्टि सहित अनेकानेक गुण हैं। कदाचित यह किसी संयोग या अहोभाव का परिणाम है, जिसका विस्तृत आंकलन एवं मूल्यांकन किसी न करना मुनासिब नहीं समझा, लेकिन मैं तो हर पल करता रहा हूं। मैंने काफी नजदीक से परखा तथा जाना है, कि इन्हीं खूबियों की उपलब्धता से आपका निजी जीवन तथा व्यक्तित्व सर्वग्राही बन सका, जिसकी मुझे निजी तौर पर अपार खुशी है। संतुलित जीवन चर्या के कारण ही औरों के मुकाबले औसत रूप से कम उम्र में आपने राजनीतिक् सफलता की ऊंचाई को छू लिया और तद्नुसार इन सब विषयों को सफलता पूर्वक संचालित कर पाने का हुनर हासिल किया। यक़ीनन यह सब प्रारब्ध और पुण्यार्जन से मिलता है, लेकिन इसमें आराध्यदेव व गुरु का आशिर्वाद, माता - पिता की शुभाशीष, कामकाजी साथियों का सहयोग एवं समाज की दुआओं का प्रभाव भी कम नहीं रहा। नि:सन्देह इनकी संयुक्त भावना के संयोजन से ही आपको अब तक मिली उपलब्धियां हासिल हो सकी हैं। इसके लिए आपको ईश्वर का धन्यवाद एवं अग्रजन का आभार ज्ञापित करना चाहिए, ताकि आगे का मार्ग भी प्रशस्त हो। जन्म दिन के खास मौके पर अपनी तरफ से एक सीख भी देना चाहूंगा, जो यह कि अब तक हासिल सफलता के बावजूद 'दर्प' को खुद से कोसों दूर रखकर सतत आगे चलते रहें। व्यक्तिशः अनुभव से अर्जित एक बात यह भी कह दूं, कि ईश्वरीय इच्छा के परिणामतः ही आपका मेरे प्रति पारिवारिक स्नेह भाव कायम है, जिसकी मैं ह्रदय के अंतःकरण से क़द्र करता हूँ। परमात्मा से विंनंति करता हूं, कि वह मेरे और आपके निजी लगाव को उत्तरोत्तर गतिमान रखे, ताकि हम बारां जिले को विकास एवं प्रगति के मार्ग पर गतिशील बनाएं। ।। पुनः जन्म दिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।। ।।सादर।। Panachand Meghwal Indian National Congress Indian National Congress - Rajasthan