Back To Profile
06 Dec 2017
शिक्षित बनो, संगठित बनो, आगे बढ़ो, बाबा साहेब की यह भावना थी इस भावना में सब कुछ आ जाता है। कोई समाज हो, किसी जाति का, किसी वर्ग का, अगर वह इस रूप में चले, शिक्षा पर जोर दे, संगठित रहे, आगे बढ़ने का प्रयास करे तो उसको अवश्य कामयाबी मिलती है। हमारा यह संकल्प होना चाहिए कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने जो भावना प्रकट की थी उसके मर्म को हम सभी आत्मसात करें। भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर नमन। युवा पीढी डॉ. अम्बेडकर के सिद्धांतों पर चलकर उन्हें आगे बढाए यही बाबा साहब के प्रति हम सबकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। #bhimraoambedkar #bhanwarsinghbhati #mlakolayat