NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    18 Apr 2019

    चुरू में रफ़ीक मंडेलिया जी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। मुझे बहुत ख़ुशी है की जो उत्साह आपमें है उससे लगता है की जो फैसला सबने मिलकर किया था दिल्ली में और राहुल गांधीजी ने सबकी सलाह से भाई रफीक मंडेलिया को एक बार पुन: आपका आशीर्वाद लेने के लिए कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित किया और जो उत्साह में देख रहा हूँ मुझे लगता हैं की इसबार आप बाजी पार लगा लोगे। पिछली बार 12 हजार वोटो से हार रहे गए, आप लोगो ने कोई कमी नहीं रखी और इसबार आप बेडा पार लगाओ क्योंकि पूरे देश को कांग्रेस की जरूरत हैं। जिस प्रकार से ठग विद्या के माध्यम से ये लोग सत्ता में आके बैठ गए हैं वो ठग विद्या लोगो को मालूम हो गई कि झूठे जुमले बोलते है, झूठे वादे करते है। कालाधन आया नहीं, दो करोड़ नौजवानो को रोजगार दिया नहीं और ना महंगाई कम हुई। गंगा की सफाई करने का वादा किया पर वो हुई नहीं, हर MP एक गाँव लेगा गोद में पर पूरे देश के अंदर कोई भी गोद लिया गाँव विकसित नहीं हो पाया उनकी स्कीम ही फेल हो गई। स्मार्टसिटी बनायेगे पर एक भी स्मार्टसिटी नहीं बन पाई देश के अंदर, राजस्थान में जोधपुर शहर जयपुर के बाद बड़ा शहर है जानबूझकर के वसुंधरा जी ने , मोदीजी ने उस शहर को स्मार्ट सिटी में शामिल नहीं किया वहां चुनाव जो हो रहा है जोधपुर में स्मार्ट सिटी के नाम पर लोग सबक सिखाएंगे बीजेपी को वहां पर। इस प्रकार से बुलेट ट्रेन सूरत से चलेगी बॉम्बे तक एक लाख पचास हजार करोड़ की बुलेट ट्रेन जापान के प्रधानमंत्री को लाये वो भी एक सपना ही बना हुआ है।