18 Nov 2019
#fb_hack_tried #tonk_Police कल 17 नवम्बर 2019 को मेरे फेसबुक अकाउंट को हैक कर खोलने की कोशिश की गई जिसकी सूचना तुरंत मुझे मिली और मैने उस व्यक्ती की लोकेशन ट्रेस करवाना शुरू की जिसने यह प्रयास किया, चुनावी व्यस्तता के कारण इस बेवक़ूफ़ को ढूंढने में थोड़ा सा वक़्त ज़्यादा लगेगा , पर ढूंढ ज़रूर लूंगा, पर में टोंक पुलिस से आग्रह करता हूँ की इस मामले को गंभीरता से लें क्योंकि मेरी फेसबुक आई डी हैक करने की कोशिश बिना किसी कारण के नही की गई, ज़रूर इसके पीछे कोई गलत पोस्ट डालने का उद्देश्य होगा, भविष्य में अगर मेरी फेसबुक आई डी से कोई भी गलत पोस्ट डले तो कृपया करके पहले यह जांच पड़ताल करें की जिस मोबाइल या डिवाइस से यह पोस्ट की गई है वो किसके नाम रजिस्टर है या उसकी imei डिटेल्स क्या है ? ओर ऐसे सभी कोशिश कर्ताओ से में निवेदन करना चाहता हूं कि, आप यह मेरी आई डी खोलने की कोशिश करेंगे हो सकता है आप कामयाब हो जाएं पर उसके बाद, में तुम्हे पकड़ लूंगा ओर तुम्हे अंदाज़ा नही है कि फिर क्या तुम्हारा इंतज़ार कर रहा होगा । म्हे थांका थे माका मोहसिन रशीद टोंक