Back To Profile
09 May 2020
माँ, वह पहला शब्द है, जिसे बच्चा सीखता है। हमारी एक-एक सुविधा-असुविधा का हल उसके पास होता है। हमारी कोई भी परेशानी उनके पास छुपी नहीं रहती। माँ, अपना पूरा जीवन अपने बच्चों की देखभाल में लगा देती है चाहें उसके लिए उसे कठोर दुख भी क्यों ना सहना पड़े। माँ बच्चे की प्रथम शिक्षक होती है, जिसकी शिक्षा के आधार पर बच्चे का भविष्य निर्धारित होता है। आप सभी को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।