08 Sep 2019
#नोटंकी_साला यह 2 फोटो है, एक रात करीब 2:30 बजे की जब चन्द्रयान 2 के लेंडर से सम्पर्क टूट तब मोदी जी सफलता के श्रेय लेने पूरी तैयारी के साथ इसरो में मौजूद थे पर कुछ इंसान इतने मनहूस होते है कि उनकी मनहूसियत आप शगुनी हर चीज़ को बर्बाद कर देती है, जैसे इस मुल्क की जीडीपी ताज़ा उधाहरण है , खैर उस रात जब मिशन पूरा नही हुआ तो हंसते मुस्कुराते बाहर आ गए और चल दिये, दूसरी तस्वीर अगले दिन सुबह की है जब मोदी जी को याद आया कि अपन ने गम तो जाहिर ही नही किया, कोई न्यूज़ ही नही बनी, ढांढस ही नही बधाया , ओर कही लोग सफलता का श्रेय देते है तो असफलता की ज़िम्मेदारी भी ना देने लगे, तो दिमाग़ में आया आईडिया, की इसे दूसरा रूप देदो, वह मोदी जी वाह । में आपकी इमोशन प्लेइंग स्ट्रेन्थ का कायल हो गया । वाह मोदी जी वाह । मोहसिन रशीद टोंक की कलम से । 998 222 222 5