12 Nov 2019
#नगरीय निकाय चुनाव-2019 हेतु कांग्रेस पार्टी की अहम घोषणाएं -बहुमंजिला इमारतो में उपयोग के लिए अग्निषमन सेवाओं को सदृद्ध करने हेतु 5 एरियल हाइड्रोलिक लेडर प्लेटफार्म क्रय किए जाएंगें। 100 नवीन अग्निषमन वाहन क्रय किये जांएगें तथा अग्निषमन सेवाओं के संचालन हेतु आवष्यक पदो पर भर्ती की जाएगी। -अग्निषमन एन.ओ.सी. के संबध में नियमों का सरलीकरण किया जाएगा। संचालित भवन में यदि भू-उपयोग/पट्टा विलेख संबंधी कोई बाधा भी हो, तो इस कारण अग्निषमन एन.ओ.सी. को रोका नही जाकर सषर्त फायर एन.ओ.सी. दी जाएगी। -स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत जयपुर, उदयपुर, कोटा एवं अजमेर में आगामी दो वर्शो में 3500 करोड़ रू. से अधिक के कार्य करवायें जांएगें। इनमे मुख्यतः शहरी आधारभूत सुविधाओं के विकास के कार्य यथा पार्किंग, अंडरपास, फ्लाई-ओवर, हाॅस्पिटल विकास एवं विस्थार, सूचना प्रोैद्योगिकी, हैरिटेज, खेल-कूद (स्टेडियम) सुविधाओ का विकास, जलापूर्ति, स्वच्छता इत्यादि कार्य सम्मिलित है। Indian National Congress Indian National Congress - Rajasthan