11 Jul 2020
निवास पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ. जसवंत राठी की पुस्तक ’मेरा युद्ध, कैंसर विरूद्ध’ का विमोचन किया। डॉ. राठी ने बताया कि यह पुस्तक करीब ढ़ाई साल तक कैंसर की बीमारी से जुझते हुए उनके स्वयं के अनुभवों पर आधारित है। इसका उद्देश्य कैंसर को लेकर लोगों में डर दूर करना और कैंसर पीड़ितों को हिम्मत देना है। इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्री श्री शांति धारीवाल, कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, आयोजना राज्य मंत्री श्री राजेन्द्र यादव, सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी, उप मुख्य सचेतक श्री महेन्द्र चौधरी, राज्य बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र राठौड़ एवं विधायक श्री वाजिब अली उपस्थित थे।