20 Jul 2017
अखिल भारतीय कौंग्रेस कमिटी सचिव हरीश चौधरी जी,प्रदेश कोंग्रेस सचिव शमा बानौ,गफूर अहमद जी पुर्व चैयरमैन श्रम बोर्ड,पदमाराम मेघवाल जी,दिनेश कुलदीप अध्यक्ष ब्लोक कौंग्रेस,जमाल खान जी ब्लोक अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग,युवा कौंग्रेस पदाधिकारी शुजा मोहम्मद शाह,नवाज़ दर्श,चेतन मेघवाल,मिठु खान, अदरीम खान, एवम अनेक वरिष्ठ नेताऔ और कार्यकर्ताओं ने राजस्थान प्रदेश कोंग्रेस कमेटी द्वारा बाँसवाड़ा में आयोजित विशाल किसान सम्मेलन में शिरकत की। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कोंग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी ने कहा कि जब तक राजस्थान के किसानौ का क़र्ज़ा माफ़ नहीं होगा तब तक कोंग्रेस पार्टी चुप नहीं रहेगी उन्होंने कहा कि राजस्थान के किसानौ की क़र्ज़े माफ़ी के लिए कौंग्रेस आंदोलन करेगी ओर मेरी जहाँ भी ज़रूरत होगी मैं हमेशा तैयार हूँ। धन्यवाद राहुल जी आप किसानौ के हक के लिए हमेशा संघर्ष करते है ! आभार..