Back To Profile
30 Jun 2020
मुख्यमंत्री महोदय द्वारा वित्तिय वर्ष 2020 - 21 में दिनाँक 13.03.2020 को वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा प्रत्युत्तर के दौरान की गई घोषणा के अनुरूप दिनाँक 1 अप्रेल 2020 से मदरसा पैराटीचर के मानदेय में 15 % वृद्धि किये जाने की सहमति वित्त विभाग से प्राप्त हो गई है I अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा इस संबंध में आवश्यक आदेश जारी कर दिये है I माननीय मुख्यमंत्री श्री Ashok Gehlot जी का बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद व सभी मदरसा पैराटीचर्स को बहुत बहुत बधाई I Indian National Congress - Rajasthan