Back To Profile
05 Sep 2017
कोटडी के सवाईपुर में हाँकी टूर्नामेण्ट के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मलित हुआ फ़ाइनल विजेता भी मेरे क्षेत्र की स्कूल सवाईपुर होने से सबका उत्साह दुगना था ,मेरे साथ उपप्रधान ब्रजराज जी ओर सरपंचगण शामिल हुए, स्थानीय नेता महावीर सुवालका ओर महेन्द्र क्षोत्रिय,राजेश क्षोत्रिय ओर चंदू लढ़ा ने भव्य स्वागत किया ग्राम वासियों का प्यार ओर सम्मान पाकर मन प्रफुलित हुआ सभी सहयोगियों का आभार