NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    06 Jan 2020

    राज्य खेलपर्व की जर्सी पहने बैठे हुए हर एक खिलाड़ी का सपना है कि वह एक दिन टीम इंडिया के नाम की जर्सी पहने, और आप सभी मेरे प्यारे भाई-बहनों को मैं प्रदेश सरकार की ओर से भरोसा दिलाता हूँ कि आपको यह जर्सी पहनाने के लिए हरसंभव प्रयासरत हूँ, और आपके साथ रहूंगा। यह मेरा भी सपना है कि मेरे प्रदेश का खिलाड़ी टीम इंडिया की जर्सी पहने और मेडल जीते इससे बड़े गर्व की कोई बात राजस्थान सरकार और प्रदेश के लिए हो ही नहीं सकती। आज एसएमएस स्टेडियम में राज्य खेलों के महापर्व समापन अवसर पर विजेताओं- उपविजेताओं खिलाड़ियों को सम्मानित कर भविष्य में और अच्छा खेलने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में मुख्य सचिव राजस्थान सरकार श्री डी.बी. गुप्ता जी, अतिरिक्त मुख्य सचिव, वित्त विभाग श्री निरंजन आर्य जी, राजस्थान पुलिस महानिदेशक श्री भूपेंद्र सिंह यादव जी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं मुख्य खेल अधिकारी राजस्थान पुलिस श्री निवास रायजंगा जी, प्रमुख शासन सचिव युवा एवं खेल मामले श्री भास्कर ए सावंत जी, ओलंपिक संघ अध्यक्ष राजस्थान श्री जनार्दन गहलोत जी, राष्ट्रीय वॉलीबॉल संघ के राष्ट्रीय महासचिव श्री रामअवतार जी, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव श्री महेंद्र मीणा जी उपस्थित रहे। प्रथम राज्य खेलों के सफल आयोजन के लिए खेल विभाग की पूरी टीम, मीडिया बंधुओं एवं आप सभी खेल प्रेमियों का बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद।