Back To Profile
30 Jan 2019
शासन सचिवालय में शहीद दिवस पर बापू को श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें एवम शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि दी। सचिवालय के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ शहीदों की याद में श्रद्धांजलि बैठक में भाग लिया व पूर्वान्ह 11 बजे से दो मिनट का मौन रखकर बापू का पुण्य स्मरण भी किया। बापू ने विश्व को जात-पात,अत्याचार व शोषण के खिलाफ संगठित रहकर सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह और सामाजिक समरसता के मार्ग पर चलना सिखाया। हम सभी को गांधीजी के आदर्शों और सिद्धान्तों को जीवन में अपनाना चाहिये। सही मायने में बापू को यही सच्ची श्रद्धांजलि है।