Back To Profile
07 Sep 2017 Barmer
बाड़मेर मे गौ-रक्षको द्वारा संदेह में जोर-जबरदस्ती और मार-पिटाई का प्रकरण उजागर हुआ है। राज्य सरकार द्वारा इस प्रकार के हमलों पर चुप्पी साधने की वजह से इन कथित 'गौ-रक्षको' के हौसले बुलंद हुए है। राज्य में हज़ारों गायें बिना किसी देखभाल के सरकारी गौशालाओ में मर गई, तब कहाँ थे यह 'गौ-रक्षक'?