NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    10 Sep 2019

    आज देर शाम राजधानी स्थित होटल जयमहल पैलेस पर #पश्चिम_बंगाल के #राज्यपाल तथा वरिष्ठ #राजनीतिज्ञ एडवोकेट आदरणीय श्री #जगदीप_जी_धनखड़ साहब से शिष्टाचार मुलाकात की और अभिनंदन का सुअवसर प्राप्त हुआ। राज्यपाल श्री धनखड़ साहब के सम्मान में यह विशिष्ट समारोह कांग्रेस नेता आदरणीय श्री राजीव जी अरोड़ा साहब द्वारा आयोजित किया गया था। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री Ashok Gehlot जी साहब की गरिमामयी उपस्थिति रही। माननीय मुख्यमंत्री जी खुद राज्यपाल महोदय आदरणीय श्री धनखड़ साहब से मेरा परिचय कराया, जो सदैव अविस्मरणीय रहेगा। सर्वजाहिर है, कि आदरणीय श्री जगदीप जी धनखड़ साहब को विगत 20 जुलाई 2019 को ही पंश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति के बाद आज पहली बार ही आप श्रीमंत दो दिन के दौरे पर #जयपुर आए थे। तारीख 18 मई 1951 को जन्मे श्रीधनखड़ साहब का चयन #आईआईटी, #एनडीए व #आईएएस के लिए भी हुआ, लेकिन #आपश्रीयुक्त ने पेशे के रूप में वकालत को चुना। वर्ष 1989 में जनता दल से सांसद का चुनाव लड़ा और रिकॉर्ड वोटों से जीते। कांग्रेस में भी रहते हुए वर्ष 1990 से 1991 तक केंद्रीय मंत्री रहे, लेकिन वर्ष 2003 में कांग्रेस छाेड़कर भाजपा में आ गए। देश के जाने-माने विधिवेत्ता आदरणीय श्री धनखड़ साहब कानून, सियासत, सियासी दांवपेंच औऱ हर पार्टी के अंदर अपने संबंधों की महारत के लिए जाने जाते हैं. खास बात यह है, कि आपश्रीमंत राजस्थान की जाट बिरादरी के अग्रज हैं। राजस्थान में जाटों को आरक्षण दिलवाने में आपश्री ने अहम भूमिका निभाई थी. इस समुदाय में आदरणीय श्री धनखड़ साहब की अच्छी खासी साख है. चुनांचे पश्चिम बंगाल में मारवाड़ियों का अच्छा खास प्रभाव है. मारवाड़ी समुदाय का व्यापार के साथ सियासत में भी दखल है. बंगाल में राजस्थान मूल के समुदाय का एक बड़ा हिस्सा शेखावाटी यानी सीकर और झुंझुनूं से ताल्लुक रखता है. झुंझुनूं आदरणीय श्री धनखड़ साहब की जन्मभूमि के साथ कर्मभूमि भी रही है। अजमेर जिले के किशनगढ़ से भी आपश्रीमंत विधायक चुने गए थे। वहीं सुप्रीम कोर्ट में आपश्रीमंत वरिष्ठ अधिवक्ता हैं तथा राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट भी रह चुके। ऐसी बहुमुखी प्रतिभा के धनी एवं सर्वग्राही शख्सियत का आज अभिनंदन कर मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। पीसीसी नेता आदरणीय श्री अरोड़ा साहब का भी धन्यवाद व्यक्त करना चाहूंगा, जिन्होंने इस #गरिमापूर्ण समारोह में मुझे आमंत्रित किया। ।।सादर प्रणाम।। Indian National Congress Indian National Congress - Rajasthan