27 May 2020
राजस्थान सरकार ने 15 करोड़ से ज्यादा खर्च करके मजदूरों को अपने खर्च पर यूपी, बिहार व देश के अन्य राज्यों में पहुंचाया है और करोड़ों रुपए खर्च करके राजस्थान के मजदूरों को हम वापस लेकर आए हैं लेकिन हमने ना ही इसका प्रचार किया ओर न ही किसी पे झूठे आरोप लगाए । राजस्थान एकमात्र देश में पहला राज्य है जहां मजदूरों को ले जाने के लिए श्रमिक बसें लगाई गयी और हरिद्वार के लिए फ्री बस सेवा शुरू की गई। राजस्थान की व्यवस्थाएं कोरोना संकट के दौरान प्रवासी मजदूरों के राशन वितरण और व्यवस्थाओं के मामले में सर्वश्रेष्ठ रही है शायद इसलिए अब भाजपा शासित राज्य और केंद्र के नेता अपनी गलतियों को छुपाने के लिए राजस्थान सरकार पर झूठे बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।#पहले_मानवता_फिर_राजनीति