17 Apr 2019
महावीर जयंती के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं... भगवान महावीर ने सत्य, अहिंसा, शांति, दया और सहिष्णुता के माध्यम से समाज को आगे बढ़ने का सन्देश दिया। भगवान महावीर के जीवन दर्शन एवं आदर्श आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। भगवान महावीर के सिद्धांत और उपदेशों को समाज एवं जनहित में आगे बढ़ाने की महती आवश्यकता है। जिससे हम सामाजिक समरसता, भाईचारा और आपसी प्रेम की हमारी गंगा-जमनी संस्कृति को और अधिक व्यापकता प्रदान कर सके। इस पावन अवसर पर हम भगवान महावीर के आदर्शों को आत्मसात कर देश-प्रदेश की प्रगति में अपना योगदान दें। धन्यवाद, परसादी लाल मीणा, उद्योग मंत्री, राजस्थान #mahaveerjayanti2019 #mahaveer_jayanti #plmeena #lalsot #rajasthan #parliamentelections_2019