09 Sep 2019
सुबह छात्र राजनीति की बात चल ही गई तो एक फोटो और। बीकानेर के डूंगर कॉलेज छात्रसंघ चुनाव जीतने के बाद का फोटो। साथ में आशीर्वाद देते खड़े है बीकानेर की राजनीति के पुरोधा, तत्कालीन विधायक गोकुलप्रसाद जी। जनार्दन जी, मेरे भाई जिन्हें बीकानेर में सब प्यार से 'भईसा' कहते है, वो भी है और बहुत से ऐसे यार-दोस्त भी जो आज तक मेरे हर सुख-दुख में साथ खड़े रहे है। जीवन एक लंबी यात्रा है और यात्रा के बहुत से पड़ाव आपके अंतर्मन से गहरे जुड़े होते है। ऐसे बहुत से पलों को याद कर हम सभी कई बार भावुक हो जाते है। वैसे भावुक होना बुरा नही। भावुकता आपको व्यक्तिगत और सार्वजनिक जीवन में धूर्त होने से बचाता रहता है। आप घटनाओं और स्थितियों को लेकर संवेदनशील मन से और बेहतर सोच सकते हो।