06 Aug 2018
#गोविंदसर_गांव_में_96_लाख_43_हजार_रुपए_की_लागत_से_स्वीकृत_हुई_पेयजल_योजना । श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के गोविंदसर गांव में लंबे समय से पेयजल का भारी संकट था । ग्रामीणों को महंगे भाव में टेंकरो के माध्यम से पानी लेना पड़ता था । ग्रामीणों की मांग को लगातार राजस्थान की विधानसभा में उठाया और राज्य सरकार तक बात पहुंचाई । जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री को भी पत्र लिखकर गोविंदसर गांव में पेयजल योजना स्वीकृत करने की मांग की । गोविंदसर गांव में 96 लाख 43 हजार की लागत से पेयजल स्कीम स्वीकृत करवाई ।आज पेयजल योजना की प्रशासनिक एवम वित्तिय स्वीकृति जारी हो गयी है । अब ग्रामीणों को मीठा पानी पीने के लिए मिलेगा और जल्द ही गांव में घर घर तक पानी पहुंचेगा ।