24 Sep 2019
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से सीएसआर मद अंतर्गत आज मुख्यमंत्री आवास पर जयपुर महानगर क्षेत्र में सार्वजनिक गश्त एवं पेट्रोलिंग कार्य के लिए पुलिस कमिश्नरेट, जयपुर की महिला यूनिट को 100 अत्याधुनिक बाइक सौपी गई, जिन्हें माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत साहब ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पुलिस की महिला पेट्रोलिंग यूनिट के लिए जयपुर महानगर में स्कूल, कॉलेज और भीड़भाड़ वाली जगहों पर गश्त करना पहले से अधिक सहज और सुविधाजनक हो जाएगा। जहां तक मैं जानता हूं, राजधानी में महिलाओं से छेड़छाड़ की बढ़ती घटनाओं, असामाजिक तत्वों तथा मनचलों पर नकेल कसने के लिए ही महिला मोटर साइकिल गश्ती दल अर्थात 'सिग्मा' का गठन किया गया था। मैं समझता हूं, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की इस पहल का पूरे प्रदेश में एक बेहतर संदेश जाएगा। खासकर महिलाओं और स्कूल - कॉलेज की बालिकाओं में यह रचनात्मक संदेश को पुष्ट करेगा। इसके लिए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को मेरी ओर से भी साधुवाद तथा धन्यवाद ज्ञापित करना चाहूंगा। मैं उम्मीद करूंगा, कि अन्य प्राइवेट कंपनियां भी, जो राजस्थान में कारोबार तथा औद्योगिक इकाइयां संचालित कर रही हैं, वह अपनी - अपनी सीएसआर मद से सामाजिक गतिविधियों एवं कार्यक्रमों में इसी प्रकार उदार ह्रदय से नवाचार आयाम स्थापित करेंगी, जो कि उनका विधिसम्मत दायित्व भी है। इसके लिए ऐसी कंपनियां गौशाला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, बाल विकास, कुपोषण, सड़क सुरक्षा, सार्वजनिक यातायात आदि में से किसी भी विकल्प का चुनाव कर सकती हैं। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में कैबिनेट साथी श्री हरीश जी चौधरी, प्रतापसिंह जी खाचरियावास एवं श्री महेंद्र जी चौधरी सहित कई माननीय विधायकगण भी उपस्थित थे। Indian National Congress - Rajasthan Indian National Congress