Back To Profile
09 Sep 2017 Rajasthan
विकास की सीढ़ी पर तेज़ी से तभी बढ़ा जा सकता है जब देश साक्षर होगा। शिक्षा से ही व्यक्ति, समुदाय, समाज एवं देश का सर्वागीण विकास होता है। बदलते हुए परिवेश में विश्व के दूसरे देशों के साथ कदम से कदम मिलाने के लिये साक्षरता दर को बढ़ाना समय की माँग है। आइये, हम सब निरक्षरता को मिटाने का संकल्प ले।