Back To Profile
19 Nov 2019
सम्पूर्ण विश्व मे अपनी ऐतिहासिक धरोहरों, पर्यटन स्थलों, सांस्कृतिक विरासत एवं अनेक विविधताओं से दुनिया में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले राजस्थान को आज दिल्ली में रीडर्स ट्रेवल अवार्ड के 9वें वार्षिक अवार्ड में पर्यटन के क्षेत्र में राजस्थान को 3 विशेष पुरस्कारों से नवाजा गया, पसंदीदा शहर उदयपुर, रनर अप जयपुर एवं पसंदीदा गंतव्य स्थान उदयपुर मेरी अनुपस्थिति में परबतसर के युवा विधायक रामनिवास गावड़िया जी ने यह अवार्ड लिए राजस्थान पर्यटन के लिए यह दिन बहुत विशेष है और हम सब के लिए एक गौरवमयी दिन है, राजस्थान पर्यटन टीम एवं आप सबको बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।