Back To Profile
09 Dec 2017 Rajasthan
नवजात बच्चों की मौत के बारे में भाजपा सरकार ने उच्च न्यायालय को भी भ्रमित करने की कोशिश की लेकिन यह तथ्य कितने दिन छुप सकता था कि प्रदेश की Infant Mortality Rate 41 है , यानि हम सभी राज्यों में 25वें स्थान पर हैं। लेकिन प्रदेश के चिकित्सा मंत्री का ये बयान कि "मैं कोई जादूगर नहीं जो बच्चों को मरने से रोकूं" हमें और भी अधिक पीड़ा देता है और 7 करोड़ प्रदेशवासियों का मनोबल गिराता है।