21 Jun 2017
किसान भाईयों, आगामी एक जुलाई को मेरा जन्मदिन है, इस दिन मैं जयपुर में 380, सिविल लाइन पर मेरे सरकारी निवास पर किसानों की मांगों के समर्थन में उपवास करूंगा । उपवास महात्मा गांधी जी के सत्याग्रह पथ का सशक्त कदम है, मैं उपवास रखकर केन्द्र व प्रदेश की सरकारों के लिए सद्बुद्धि की प्रार्थना करूंगा कि वे किसानों की मांगों का समाधान करें । प्रदेश का किसान पानी, सिंचाई, बिजली, कृषि ऋण की माफी, फसल बीमा, फसल खराबे का मुआवजा, कृषि उत्पादों की उचित समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद और लागत पर लाभ आदि मांगों को लेकर पूरे देश में सत्याग्रह पर है । भाजपा सरकारें किसानों पर गोली बरसा रही है, देश में किसान हताश व परेशान होकर लगातार आत्महत्या कर रहे हैं । मैं खुद किसान हूँ और किसान के दर्द को महसूस करता हूँ । अन्नदाता के मान-सम्मान व उन्नति के लिए कांग्रेस सदैव अडिग व संघर्षशील रही है । राजस्थान में भी हम किसानों के साथ पूरी मजबूती से खड़े रहे हैं और रहेंगे... उपवास इस दिशा में एक सांकेतिक गांधीवादी कदम है, जिसमें मुझे आपका भावनात्मक समर्थन और आशीर्वाद चाहिए ।