02 Aug 2019
#पानी_या_ज़हर #RO_at_JAMA_MASJID_TONK फ़ौरन RO लगाया जाए । पीने लायक नही है बड़े कुए का पानी, मेहेरबानी करके खान होटल जामा मस्जिद बड़ा कुआ टोंक के बाहर लगे वाटरकूलर से जो पानी दिया जा रहा है वो बड़े कुए में से पिलाया जा रहा है, आप सब जब तक इस पानी को RO से होकर वाटर कूलर में ना भेजा जाए तब तक इसे पीने के काम मे ना लें। बड़े कुए के पानी मे 1.78 फ्लोराइड है और इसका tds जो कि हम घर मे 250 से 300 रखते है वो tds 3000 से ज़्यादा है, इस पानी को पीने से हमारे गुर्दे खराब हो सकते है, हाज़मा बिल्कुल बिगड़ सकता है, पथरी हो सकती है और जोड़ बिल्कुल खत्म जो सकते है बोहोत कम उम्र में ही गुटनो और जोड़ो में दर्द होने लग सकता है । या तो कमेटी इस वाटर कूलर में बड़े कुए का पानी मे दे, या फिर इस वाटर कूलर पे UV+RO लगवाए या इस वाटर कूलर में बड़े कुए का पानी भेजना बन्द करे ओर ग़रीब , बच्चो ओर आस पास के दुकानदारों को स्लो पोइज़न ना पिलाये । म्हे थांका थे माका मोहसिन रशीद टोंक 998 222 2225