01 Nov 2017 Rajasthan
केंद्र की भाजपा सरकार जब से जीएसटी कानून का प्रस्ताव लाई तब से ही काँग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी इसकी उच्चतम दर को कम रखने का सुझाव दे रहे हैं लेकिन उस पर गौर करने की बजाय अनेक टैक्स स्लैब के साथ 28 प्रतिशत तक जीएसटी रखा गया। पिछले दिनों PHD चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स में दिए गए भाषण में उन्होंने एमएसएमई क्षेत्र के हित में टैक्स सीमा घटाने की मांग पुनः की थीI सरकार इस दिशा में फिर कुछ संशोधन अगर कर रही है तो उनसे आग्रह है कि श्री राहुल गांधी के समस्त सुझावों - टैक्स सीमा में कमी, टैक्स रिटर्न्स का सरलीकरण और व्यापारियों के मन में भय समाप्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।