Back To Profile
04 Feb 2019
आज अंता विधानसभा के देल्याहेडी, मोलकी, आंखेडी, लिसाडी, खजूरनाकलां, नियाणा, मानपुरा, बावडीखेडा, तांखा, केथोडी एवं मोहम्मदपुर गांवों में पहुंचकर मतदाताओं, आमजन एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार जताया। आप द्वारा मुझ पर एक बार पुनः विश्वास किया है उस विश्वास को मैं पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाऊंगा। अंता विधानसभा के प्रत्येक व्यक्ति के सुख-दुख में मैं हमेशा खडा रहूंगा तथा हरसंभव उनके कष्टों के निवारण हेतु प्रयास करूंगा। Indian National Congress Indian National Congress - Rajasthan